Advertisment

Police Action: अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध, हंगामा करते व्यापारियों को खदेड़ा

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड के साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में आज फिर अतिक्रमण हटाने के लिए पीला पंजा चलता हुआ नजर आया। विरोध करते व्यापारियों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया।

author-image
Neeraj Gupta
GZB mandi atikraman-1

साहिबाबाद मंडी में अतिक्रमण हटाने का विरोध करते व्यापारियों को खदेड़ती पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड के साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में आज फिर अतिक्रमण हटाने के लिए पीला पंजा चलता हुआ नजर आया। विरोध करते व्यापारियों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। वहीं अतिक्रमण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। 

ये था मामला

GZB mandi atikraman-2
विरोध कर रहे व्यापारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प।
Advertisment

सोमवार को मंडी समिति की टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण हटवाने गई थी लेकिन विरोध के चलते अभियान फुस्स हो गया था। इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी जिसमें व्यापारियों का भारी विरोध मंडी समिति को झेलना पड़ा था। आज दोबारा से इस अभियान में सब्जी मंडी के अंदर अफरातफरी का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों का कहना है कि मंडी समिति के द्वारा करवाई जा रही इस कार्रवाई से काफी व्यापारी में भय का माहौल है, क्योंकि व्यापारियों ने किसानों को मोटी रकम एडवांस में दे रखी है और ऐसे में अगर किसान सब्जी को लेकर व्यापारी के पास नहीं आएगा तो व्यापारी काफी नुकसान उठाएंगे।

पुलिस फोर्स के सामने एक नहीं चली, डंडे का रहा भय

Advertisment
GZB mandi atikraman-3
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस के बल प्रयोग करने से मची अफरा-तफरी की तस्वीर।

अतिक्रमण हटाने के दौरान आज व्यापारियों ने पहले तो खूब हो हल्ला मचाया। कहा कि सरकार के इशारे पर एक समुदाय विशेष के कारोबारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पुलिस बल ने शक्ति प्रदर्शन की परवाह किए बिना ही लाठियां फटकार कर अतिक्रमण हटवा दिया। 

Advertisment
Advertisment