Advertisment

Police alert : जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस दिखी अलर्ट

आगामी त्यौहारों और जुम्मे की नमाज को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखाई दी। गोपनीय इनपुट मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और फुट पेट्रोलिंग के जरिए हालात का जायजा लिया।

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250926_153409_0000

अलर्ट मोड पर गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

आगामी त्यौहारों और जुम्मे की नमाज को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखाई दी। गोपनीय इनपुट मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और फुट पेट्रोलिंग के जरिए हालात का जायजा लिया।

पुलिस ने किया पैदल मार्च 

वेव सिटी एसीपी प्रियाश्री पाल ने डासना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इसी तरह एसपी नंदग्राम ज्योत्सना पांडे ने सिहानी गेट और नंदग्राम में गश्त की। जिले के अन्य सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।पुलिस अधिकारियों ने समुदाय के मौजिज लोगों और धर्मगुरुओं से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। युवाओं को समझाया गया कि बिना अनुमति कोई भी धरना-प्रदर्शन किया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

आई लव मोहम्मद प्रोटेस्ट

गाजियाबाद एक संवेदनशील जिला माना जाता है, जहां हर बड़े आयोजन या धार्मिक पर्व पर प्रशासन अतिरिक्त सावधानी बरतता है। इस बार नवरात्रि भी निकट है और इसी दौरान शुक्रवार की नमाज और “आई लव मोहम्मद” से जुड़े प्रोटेस्ट की संभावना को देखते हुए पुलिस विशेष रूप से चौकस है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। अधिकारी लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि सभी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हों।

Advertisment
Advertisment