Advertisment

Police and public meeting-त्योहारों के मद्देनज़र एसीपी की महत्वपूर्ण बैठक

आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज एवं छठ पर्व के मद्देनज़र एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी द्वारा नगर कोतवाली परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारीगणों, समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने

author-image
Subhash Chand
1001543262

बैठक करते एसीपी Photograph: (Police)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज एवं छठ पर्व के मद्देनज़र एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी द्वारा नगर कोतवाली परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारीगणों, समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक के दौरान एसीपी रितेश त्रिपाठी ने उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शहर में त्योहारों की चहल-पहल बढ़ेगी, ऐसे में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। 

पुलिस का करें सहयोग 

एसीपी ने लोगों से अपील की कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सभी को सजग रहना चाहिए।

तीसरी आंख की रहेगी नजर 

बैठक में बाजारों में बढ़ती भीड़, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन तैयारियां तथा सुरक्षा के अन्य उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, रात्रिकालीन गश्त, तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। 

भाईचारा रहे कायम 

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी नागरिक त्योहारों को शांति, आपसी सद्भाव और सुरक्षित वातावरण में मना सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है, परंतु इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment