/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/1001573304-2025-10-18-23-29-06.jpg)
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ Photograph: (Reporter)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने कवि नगर एरिया तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार को थाना कोतवाली और थाना विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीड़-भाड़ वाले प्रमुख मार्गों और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सड़कों पर उतरे अधिकारी
समस्त जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारी सड़कों पर है। कमिश्नर ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें।
सुरक्षा ही प्राथमिकता
बाजारों में आने वाले नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
बढ़ाई जाए पुलिस गश्त
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि त्योहारों के समय साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और पुलिस प्रशासन इस दिशा में पूरी तरह सतर्क है। गश्त के दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय गश्त बढ़ाएं, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी तेज करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/20251018_231843-2025-10-18-23-37-32.jpg)
कहीं ना लगे जाम
साथ ही उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने पाए और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के समय छोटी सी चूक भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें।
महिला पुलिस बल बढ़े
उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर महिला पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने पर बल दिया। विभिन्न सर्किलों में एसीपी उपासना पांडे, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी सूर्यबली मौर्य, एसीपी रितेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी शशि चौधरी, बीट अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।