Advertisment

Police Encounter: क्रॉसिंग रिपब्लिक में 4 गिरफ्तार, 2 को लगी पैर में गोली

देहात इलाके में आने वाले क्ऱसिंग रिपब्लिक इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दो अन्य को भी पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश चोरी-लूटपाट और वाहन चोरी करते थे।

author-image
Rahul Sharma
GZB encounter-4 (1)

देहात के क्रासिंग थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को पकड़ा। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

देहात जोन के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले पेशेवर 04 अपराधी गिरफ्तार किए हैं। इनसे चोरी की 02 मोटर साइकिल, हथियार और नगदी के अलावा कारों के शीशे तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली गुलेल व लोहे की गोलियाँ बरामद की हैं। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है।

पुलिस की कहानी

सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में चित्रावन सोसाइटी के पास 01 ऑटो में बैठे हैं। उनके पास 02 मोटर साइकिल खडी हैं । सूचना पर बताये स्थान की तरफ चलने पर लगभग 50 कदम दूर से मुखबिर द्वारा बताया गया कि सामने जो ऑटो व मोटर साइकिलें खडी है, इसी ऑटो में चार बदमाश बैठे हैं। बदमाशों को पुलिस के आने का शक होने पर वे पास खडी मोटर साइकिलों पर सवार होकर भागने लगे। रिछपालगढी की पुलिया पर चैकिंग टीम द्वारा एवं पीछे से थानाध्यक्ष की टीम द्वारा घेरा बन्दी करने पर बदमाशों द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ जानकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये । पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परीचय देकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। जिससे करन जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल हाल पता शिवपुरी सैक्टर 09 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद मूल पता विश्वासनगर महाराम महौल्ला गली नं0 - 2 शहादरा दिल्ली और अनीस पुत्र अली दराज हाल पता गली नं0 1 सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर गोली लगने से घायल हो गए। जबकि निजाकत अली उर्फ असलम पुत्र अख्तर अली हाल पात शाहबेरी मस्जिद के पास थाना विसरख नौएडा मूल निवासी कंचनपुरी थाना खटीमा रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर और गोविन्द कश्यप उर्फ काले पुत्र जयप्रकाश हाल पता शनी चौक लाल क्वार्टर के पास थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता लुखराडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया।

Advertisment

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में अभियुक्तों ने 29 अप्रैल को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 02 कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप व 45000/- रुपये नकद चौरी किये जाने की घटना करना स्वीकार किया। बरामद दोनों मोटर साइकिलों को थाना सिहानीगेट और थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया।  
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि 29 अप्रैल को ओरबिट प्लाजा के पास खडी 02 गाडियों के शीशे तोड़कर 01 गाडी से लैपटाप व दूसरी गाडी में रखे बैग से 45000/- रुपये व कुछ कागजात चोरी किये गये थे। लैपटाप को हिन्डन नदी में फैंक दिए व 45000/- रुपये में से बरामद 8500/- रुपये  उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित हैं।

Advertisment
Advertisment