Advertisment

Police Encounter: दिनदहाड़े मुठभेड़, चेन स्नेचर को लगी गोली

सिटी जोन एरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया शातिर चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल रहा है।

author-image
Rahul Sharma
GZB ENCOUNTER-03

मुठभेड़ में घायल बदमाश को घटनास्थल से अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमों में आरोपी रहे एक चेन स्नेचर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में पुलिस ने गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये है मामला

GZB ENCOUNTER-02 (1)

एसपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि रविवार की रात राजनगर एक्सटेंशन में एक महिला के साथ बाइकर गैंग ने चेन स्नेचिंग की वारदात की थी। इस वारदात की रिपोर्ट देर रात पीड़िता के पति की ओर से नंदग्राम थाने में दर्ज कराई गई थी। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का देर रात ही गठन करके लगाया था। सोमवार को नंदग्राम क्षेत्र में पुलिस टीमें चैकिंग और सुरागकशी में लगी थीं तभी एक बाइक सवार दिखा। उसे चेकिंग के लिए रोका तो बाइक लेकर भाग निकला। मगर कुछ दूर जाकर उसकी बाइक फिसली तो पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लगी। उसे गिरफ्तार कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

ये है पकड़ा गया बदमाश

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हसन पुत्र कलीम निवासी मुरादनगर है। उसके अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि इसके खिलाफ करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि सोमवार की रात राजनगर एक्सटेंशन में महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात भी इसी ने की थी।

Advertisment
Advertisment