/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/1001551475-2025-10-15-07-15-15.jpg)
मुठभेड़ में घायल बदमाश Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
इंदिरापुरम व मुरादनगर पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों ही अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, लूट का माल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शक होने पर किया पीछा
पहली मुठभेड़ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 वसुंधरा टी-प्वाइंट के पास हुई। इंदिरापुरम पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी हिंडन पुलिया की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर आरोपी ने रुकने के बजाय बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इसी दौरान हड़बड़ाहट में आरोपी की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
पुलिस पर किया फायर
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिससे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान अफजल पुत्र अनवर निवासी ए-248, लक्ष्मी गार्डन, थाना लोनी बॉर्डर के रूप में की है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घायल बदमाश नौशाद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/img-20251015-wa0004-2025-10-15-07-21-55.jpg)
दूसरी मुठभेड़ मुरादनगर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस टीम ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखा। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश नौशाद उर्फ बादशाह पुत्र मोबीन निवासी फरुखनगर, थाना टीला मोड़ के पैरों में गोली लगी और वह गिर पड़ा।
चोरी का माल बरामद
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, पीली धातु की दो चेन, 48 हजार रुपए नकद और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस के अनुसार दोनों ही बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं और उनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।