Advertisment

police encounter-इंदिरापुरम में पुलिस मुठभेड़, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने रविवार को कनावनी पुलिया कांवड़ मार्ग पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है।

author-image
Subhash Chand
1001539320

घायल बदमाश

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने रविवार को कनावनी पुलिया कांवड़ मार्ग पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम कनावनी पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी कनवनी पुलिया की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो घबराहट में मोटरसाइकिल फिसलकर सड़क पर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, लेकिन पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।

पुलिस पर की फायरिंग 

आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश अमन उर्फ मोंटी पुत्र संजय निवासी राजीव कॉलोनी, गाजीपुर, दिल्ली के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया, जबकि उसका साथी अभिषेक पुत्र साहाब सिंह निवासी बी-1, राजीव कॉलोनी, गाजीपुर दिल्ली को मौके पर दबोच लिया गया।

सस्ते दाम में बेचते थे माल 

पुलिस पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन व चैन स्नैचिंग की वारदातें करते हैं। चोरी का माल दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचकर रुपये उड़ाते हैं। उन्होंने हाल ही में थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई कई स्नैचिंग घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूल की है।

वैधानिक कार्यवाही जारी

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment