/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/hM0gBuATZtfngFPzcJAk.jpg)
शादियों में झपट्टमारी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ। बदमाश से बरामद मोटरसाईकिल।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम ग्रामीण और थाना अंकुर विहार पुलिस ने शादी समारोह लूट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। अभियुक्त से अवैध शस्त्र और चोरी की बाइक के अलावा लूट के 37 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
ऐसे हुआ एनकाउंटर
मंगलवार को देर रात स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण और थाना अंकुर विहार पुलिस बॉर्डर एरिया में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान लूट में वांछित बाइक सवार अपराधी से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान गुड्डू उर्फ शादाब पुत्र शेख अफसर निवासी श्री राम कॉलोनी कच्ची खजूरी दिल्ली पुलिस की गोली से घायल हो गया। वह मूल रूप से ग्राम नगली नहटौर जिला बिजनौर का रहने वाला है।
एसीपी का दावा-लुटेरा था
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार के मुताबिक घायल बदमाश जनपद गाजियाबाद और दिल्ली से विवाह समारोह में लूट और चोरी की कई वारदातों में जेल जा चुका है। इसके अन्य साथी कुछ दिन पूर्व थाना अंकुर विहार से ही जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पर गाजियाबाद एवं दिल्ली आदि से 2 दर्जन से अधिक लूट एवम् चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।