Advertisment

Police Good Work: कौशांबी में पुलिस ने चेन स्नैचर्स को दौड़ाकर गोली मारीः कौशांबी और खोड़ा में घटनाएं कर दिल्ली भाग जाते थे

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेन स्नैचर्स को दौड़ाकर गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश इलाके में वारदात को अंजाम देकर दिल्ली भाग जाते थे।

author-image
Neeraj Gupta
पुलिस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेन स्नैचर्स को दौड़ाकर गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश इलाके में वारदात को अंजाम देकर दिल्ली भाग जाते थे। 

Bareilly News: नकाबपोश बदमाशों का मीरगंज इलाके में धावा, किसान के घर से जेवर उड़ा ले गए

गाजियाबाद में कौशांबी थाना पुलिस ने गुरुवार रात एनकाउंटर में एक बदमाश को दौड़ाकर पैर में गोली मारी। जिससे पूछताछ में पता चला कि यह अपने साथी के साथ कौशांबी और खोड़ा में लगातार लूट करके दिल्ली भाग जाता था। पुलिस ने मौके से एक लूटी हुई चेन, एक स्कूटी और एक तमंचा बरामद किया है। एनकाउंटर में अरेस्ट साहिल मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है।

Crime News:गोमतीनगर में मुठभेड़, चेन लूट के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली

एसीपी बोले: पुलिस को देखकर फायरिंग की

Advertisment

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रात में कौशांबी थाना प्रभारी अजय शर्मा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सर्विस रोड वैशाली कट की ओर से एक एक्टिवा पर सवार एक युवक तेजी से आता दिखाई दिया। जिसे चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो स्कूटी सवार युवक बायीं तरफ मुड़कर तेज गति से भागने लगा। शक होते ही पुलिस ने स्कूटी का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी सवार युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। इस दौरान स्कूटी फिसलकर गिर गई। जिसके बाद अंधेरे में भागते हुए एक और फायर किया। पुलिस ने गाली चलाई तो युवक के पैर में लगी। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

खोड़ा में किराए पर रहकर टारगेट चुनते थे

साहिल ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथी अमित के साथ खोड़ा में किराए पर रहता हूं। जहां अपना खर्चा चलाने के लिए लूट करत हैं। बाद लूटे हुए पर्स से पैसे बांट लेते थे। महिलाओं की चेन या कुंडल बेचकर पैसों का बंटवारा कर लेते थे। साहिल ने बताया कि करीब 10 दिन पहले मैक्स अस्पताल सेक्टर 1 वैशाली के सामने सडक पर जा रही महिला के गले से चेन लूटी थी। इसके बाद एक व्यक्ति से पैसे लूटे और एक अन्य से मोबाइल लूटा और दिल्ली में पहुंच गए। 

ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case
Advertisment
Advertisment