Advertisment

Police job: खाकी के लिए हुई दौड़, तीन बेहोश, 21 पहुंचे ही नहीं

यूपी पुलिस की भर्ती में 500 लड़कियों को दौड़ के लिए बुलाया गया। इनमें से 21 तो पहुंची ही नहीं। जबकि तीन दौड़ के दौरान ही बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
Rahul Sharma
RUN-1

पुलिस लाइन्स में खाकी पहनने के लिए 8 जिलों की बेटियां दौड़ में हिस्सा लेते हुए।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सोमवार से दौड़ शुरू हो गई। पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ में दम दिखाया। 500 को बुलाया गया था। 21 गैर हाजिर रहीं, जबकि 479 ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ के दौरान तीन बेहोश हो गईं। तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

8 जिलों से थीं बेटियां

सोमवार को गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और शामली की बेटियोंने दौड़ में हिस्सा लिया2400 मीटर की दौड़ पूरी करने केलिए14 मिनट का वक्त तय किया गया था

354 पास, 125 फेल

निर्धारित वक्त में 354 महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरी की जबकि 125 असफल रहीं। 150-150 की संख्या में दौड़ कराई गई। मंगलवार और बुधवार को भी दौड़ होगी। करीब दो हजार अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होंगी।

23 में से करीब 14 हजार का हुआ चयन

26 दिसंबर 2024 को पुलिस लाइन में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और शामली के 23,086 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के शारीरिक मापतौल और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच हुई। इसमें से 13,954 महिला और पुरुष अभ्यर्थी सफल रहे। अब इनकी दौड़ कराई जा रही है।

Advertisment

.....

दौड़ में सफल रहीं बेटियां
ओमवीर सिंह ने बताया कि वह गांव कसेरुआ कलां जनपद शामली के निवासी हैं। बड़ा बेटा संजय कुमार दिल्ली पुलिस में है। दो बेटियां यूपी पुलिस की तैयारी कर रही हैं। उनके छोटे भाई का एक बेटा सेना में है और एक यूपी पुलिस में। उनके परिवार में पांच लोग सेना, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस में देश सेवा कर रहे हैं। उनकी दोनों बेटी दीपांशी और प्राची ने दौड़ की परीक्षा पास कर ली।

Advertisment
Advertisment