/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/1001538761-2025-10-12-17-31-30.jpg)
डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में ग्रामीण जोन के अंतर्गत आने वाले समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान डीसीपी द्वारा अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गश्त व्यवस्था, वारंट-बकायेदारों की गिरफ्तारी तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
त्वरित हो समाधान
सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता व संवेदनशीलता बनी रहे। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
चार थाने आए प्रथम
ग्रामीण जोन के अंतर्गत आने वाले चार थानों को IGRS निस्तारण माह सितम्बर 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सराहना की गई। डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कार्य में और अधिक दक्षता, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण को लेकर ठोस रणनीति बनाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि गुंडे पर खास नजर रहनी चाहिए। यदि क्षेत्र में घटना घटित होती है तो दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।