/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/20250828_203023_0000-2025-08-28-20-32-04.jpg)
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की महानगर इकाई की बैठक मदन स्वीट्स में आयोजित हुई, जिसमें व्यापार प्रकोष्ठ गाजियाबाद के संयोजक, सहसंयोजक और जिले के वरिष्ठ व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जनजागरण अभियान शुरू करने का संकल्प लिया गया।
1 सितंबर से आगाज
मुख्य वक्ता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने जानकारी दी कि 1 से 10 सितंबर तक हर जिले के प्रमुख बाजारों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वदेशी अपनाने और विदेशी सामानों के बहिष्कार के लिए पंपलेट वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 11 से 25 सितंबर तक बाजारों में चौपाल आयोजित होंगी, जिनमें व्यापारियों और उपभोक्ताओं से अधिकाधिक स्वदेशी वस्तुएं बेचने और खरीदने की अपील की जाएगी।
होंगे व्यापारी सम्मेलन
शारदा ने बताया कि 1 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक प्रदेश के हर जिले में बड़े व्यापारिक सम्मेलन होंगे, जिनमें केंद्र व राज्य के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले महात्मा गांधी ने स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत की थी, और आजादी के 78 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्वदेशी जनजागरण का आह्वान किया। जब देश की जनता अपने कपड़े, जूते, मोबाइल, लैपटॉप और रोजमर्रा की वस्तुएं भारत में निर्मित खरीदना शुरू करेगी तो इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
जीएसटी एक बड़ी समस्या
उन्होंने कहा कि जीएसटी को सरल बनाकर केवल 18% और 5% की दर प्रस्तावित करना व्यापारी वर्ग के लिए राहतकारी कदम है। इससे स्वदेशी बाजारों में रौनक बढ़ेगी और लघु व कुटीर उद्योगों को संजीवनी मिलेगी। शारदा ने कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी और कांग्रेस सरकारों के दौरान प्रदेश में भय व जंगलराज का माहौल था, जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर कानून का राज स्थापित किया है। अपराधी या तो जेल में हैं, प्रदेश छोड़ चुके हैं या समाप्त हो चुके हैं।भाजपा सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए की गई योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 10 लाख का दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप प्रोत्साहन, आयुष्मान योजना, व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, नए एक्सप्रेस-वे और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने व्यापार को नई गति दी है।
टैरिफ पर चिंता व्यक्त
कार्यक्रम का संचालन अनिल अग्रवाल सांवरिया ने किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के बाद अब समय है कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर अपने देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करें। यदि विदेशी ताकतें भारत को चुनौती देती हैं तो हमें भी एकजुट होकर स्वदेशी अपनाना होगा।सांवरिया ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर है और फल, सब्जियाँ, अनाज, मसाले, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर सुरक्षा शस्त्र तक का निर्माण देश में हो रहा है। विश्वभर में भारत की प्रगति का डंका बज रहा है और अन्य देश व्यापार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, सहसंयोजक सुनील राम, व्यापारी नेता देवेंद्र हितकारी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।