/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/untitled-design_20250913_163236_0000-2025-09-13-16-34-11.jpg)
कांग्रेस में नई जिम्मेदारी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय, कम्पनी बाग, घंटाघर में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री जे.के. गौड़ की ओर से श्रीमती राखी चतुर्वेदी को महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के शिक्षा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
पार्टी की मजबूती जरूरी
कार्यक्रम में बोलते हुए वीर सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार और मजबूती ही पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने राखी चतुर्वेदी को जिम्मेदारी निभाने के तौर-तरीकों से अवगत कराते हुए स्पष्ट किया कि शिक्षा प्रकोष्ठ की कमेटी जल्द गठित कर जिला एवं महानगर फ्रंटल कोऑर्डिनेटर राजकुमार पंडित को रिपोर्ट सौंपनी होगी। साथ ही यह भी बताया गया कि शिक्षा प्रकोष्ठ के माध्यम से शिक्षा से जुड़े मुद्दों को जनता के बीच उठाकर कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को अधिक प्रभावी ढंग से प्रचारित किया जा सके।
नई नियुक्ति नई जिम्मेदारी
इस अवसर पर संगठन सृजन के क्रम में अन्य नियुक्तियाँ भी की गईं। महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पद पर आशिक अली सैफी और उपाध्यक्ष पद पर ओंकार सिंह को मनोनीत किया गया। दोनों पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपकर संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा और संगठनात्मक मजबूती से ही कांग्रेस आने वाले समय में बेहतर विकल्प बन सकती है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बेहतर लोगों को मौका
इस मौके पर उपाध्यक्ष सइस्माइल खां, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यालय सचिव बाबूराम शर्मा, महानगर विभाग अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रपाल, नवीन कुमार पोले, मोहम्मद कासिम सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि संगठन का सुदृढ़ीकरण ही आने वाले चुनावों में सफलता की कुंजी है और इसी दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।