/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/img-20251120-wa0486-2025-11-21-14-25-03.jpg)
कांग्रेस का मिशन 2027
गाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
कांग्रेस कमेटी गाज़ियाबाद में संगठन विस्तार और आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी गाज़ियाबाद के अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने तीन युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए मनोनीत पत्र प्रदान किए।
मिशन 2027
कार्यक्रम में वीर सिंह जाटव ने संजय गर्ग को महानगर कांग्रेस का महासचिव, यश कौशिक को वसुंधरा ज़ोन का प्रभारी और इस्माइल खां को चुनाव प्रबंधन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया। इन तीनों नेताओं को मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए अध्यक्ष जाटव ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं की ऊर्जा और अनुभव का समन्वय बेहद आवश्यक है, और यह नई टीम संगठन को नई गति देगी।
उज्जवल भविष्य की कामना
कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए भरोसा जताया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष सूर्यकांत, विनोद शर्मा और इस्माइल खां, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ अनुसूचित विभाग के प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्रपाल, महासचिव रविशंकर सूर्या, हर्ष सूर्या, शैलेंद्र सिंह रावत तथा मोहम्मद कासिम सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के विस्तार के साथ-साथ आगामी चुनावों में जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाना पार्टी की प्राथमिकता होगी। नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेंगे।इस मनोनयन के साथ कांग्रेस के स्थानीय ढांचे में नई ऊर्जा का संचार देखा गया, जिसे कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)