/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/iarTh5YZnDgrTb4beeHN.jpg)
कांग्रेस कार्यशाला
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
महानगर कांग्रेस कमेटी, गाजियाबाद की ओर से संगठनात्मक मजबूती और नवनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-14 में संगठन सर्जन कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से आयोजन को विशेष महत्व प्राप्त हुआ।बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने की, जबकि संचालन का उत्तरदायित्व वरिष्ठ नेता शशि भूषण शर्मा ने निभाया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे महानगर कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी और राजकुमार पंडित, जिन्होंने संगठन सर्जन की प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/sk6yqp34G79BMwX1jw7K.jpg)
फ्रंटल संगठन महत्वपूर्ण
कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फ्रंटल संगठनों एवं महानगर से संबंधित समितियों का शीघ्र गठन करना था। यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित समितियों को जल्द से जल्द तैयार कर कोऑर्डिनेटरों अजय चौधरी और राजकुमार पंडित को सौंपा जाएगा, ताकि संगठन की जमीनी मजबूती सुनिश्चितsanा सके। कार्यशाला में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में एडवोकेट चन्द्रपाल (महानगर विधि विभागाध्यक्ष), सूर्यकांत (जिला अध्यक्ष अनुसूचित विभाग), ऋषभ राणा (पश्चिम जोन अध्यक्ष, यंग सेवादल उत्तर प्रदेश), प्रेम प्रकाश चीनी (प्रदेश सचिव, सेवादल), रवि शंकर सूर्या, हरीश अधिकारी, मनीष कुमार, मोहन स्वरूप, समसुद्दीन, रमेश सिंह यादव, रितेश शर्मा, सूरज कुमार (पूर्व प्रदेश मीडिया सचिव), गंगा प्रसाद दुबे, बलराम कसाना, ओ.डी. त्यागी, मुकेश सिंह राठौर, इमामुद्दीन, सुनील शर्मा एडवोकेट और अकरम कादरी शामिल थे।
जमीनी स्तर पर कार्य जरूरी
सभी वक्ताओं ने संगठन के पुनर्गठन की आवश्यकता पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यशाला के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश गया कि कांग्रेस पार्टी आगामी राजनीतिक चुनौतियों का सामना पूरी तैयारी और एकजुटता के साथ करेगी।यह आयोजन न केवल पार्टी संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल रहा, बल्कि इससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा भी संचारित हुई।