/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/20250722_131547_0000-2025-07-22-13-17-32.jpg)
समाजवादी पार्टी ने की कावड़ियों पर पुष्प वर्षा
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद की मुरादनगर विधानसभा में आयोजित समाजवादी सेवा शिविर में शिवभक्त कांवड़ियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस विशेष आयोजन में न केवल पुष्पवर्षा कर भावनाओं की अभिव्यक्ति की गई, बल्कि सेवा भाव के तहत कांवड़ियों को फल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में शिवभक्ति से ओतप्रोत सुंदर-सुंदर झांकियों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिन्हें स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/img-20250722-wa0199-2025-07-22-13-18-38.jpg)
कांवड़ियों की सेवा
इस सेवा शिविर का आयोजन मुरादनगर विधानसभा अध्यक्ष आकाश अग्रवाल एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी द्वारा किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा में शामिल भोले भक्तों की सेवा करना और सनातन परंपरा की भावनात्मक अभिव्यक्ति को मजबूती देना था। इस आयोजन में भाग लेकर कांवड़ियों ने भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और समाजवादी कार्यकर्ताओं की सराहना की।
अखंडता का प्रतीक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, "कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि देश की एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। यह यात्रा भक्त और भगवान के बीच जुड़ाव के साथ-साथ समाज को जोड़ने का कार्य करती है।" उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में सेवा भावना जाग्रत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, अभिषेक गर्ग, नितिन त्यागी, विकास यादव, सपा नेत्री मनीषा त्यागी, नगर अध्यक्ष सोएब चौधरी, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड इरफान अमानत चौधरी, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी असलम कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर देवरत धामा, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अंशु ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सपा आस्था और विश्वास
इनके अलावा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता जैसे योगेश सिरोही, पुनीत वर्मा, पिंटू यादव, महबूब अंसारी, दानिश अंसारी, हसीन चौधरी, अकरम सलमानी, आरिफ सलमानी, महताब रब्बानी, अफजल मलिक, शौकीन मेंबर, जावेद रब्बानी और लाला गंगासरण सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों, कांवड़ियों और समाजसेवियों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा आमजन और आस्था से जुड़े जन-आंदोलनों के साथ खड़ी रहेगी। सेवा शिविर न केवल एक आयोजन था, बल्कि यह समाज में सौहार्द, सहयोग और समर्पण की मिसाल भी बन गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)