/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/untitled-design_20250710_193707_0000-2025-07-10-19-38-30.jpg)
युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के खिलाफ ज़िला युवक कांग्रेस ने पुराने बस अड्डा चौराहा से लेकर जीडीए कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इंदिरापुरम, वैशाली, प्रताप विहार, संजय नगर, तुलसी निकेतन, नंदग्राम, लाजपत नगर समेत कई कालोनियों के हजारों लोगों की रजिस्ट्री, नामांतरण और फाइलों से जुड़ी समस्याओं को लेकर किया गया।
जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने किया। प्रदर्शनकारी जीडीए कार्यालय पहुंचे और उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि जब तक आम जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा। इस मौके पर सतीश शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ रजिस्ट्री का मामला नहीं, बल्कि आम लोगों के अधिकारों का सवाल है, जिसे जीडीए लंबे समय से नजरअंदाज कर रहा है। वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव इमरान मलिक ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अगला प्रदर्शन दस हजार लोगों के साथ किया जाएगा।आसिफ सैफी ने कहा कि जीडीए की आवासीय कालोनियों में रह रहे लोगों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें प्रमुख हैं:
फाइलों का कार्यालय से गायब या नष्ट होना, और उनका पुनः निर्माण न होना।
ट्रांसफर मकानों की रजिस्ट्री पर रोक।
पावर ऑफ अटॉर्नी सत्यापन के नाम पर आर्थिक शोषण।
मूल आवंटी की अनिवार्य उपस्थिति की शर्त।
कनिष्ठ लिपिक श्रीचंद सारस्वत द्वारा अनियमितताएं।
ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने 6 प्रमुख मांगें रखीं:
वर्षों से लंबित ट्रांसफर मकानों की रजिस्ट्री के लिए स्पष्ट नीति लागू की जाए।
नष्ट या गुम फाइलों की पुनः फाइल तैयार कर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की जाए।
पावर ऑफ अटॉर्नी का सत्यापन डाक द्वारा किया जाए।
नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया को सरल किया जाए और अनावश्यक सत्यापन समाप्त किया जाए।
कनिष्ठ लिपिक श्रीचंद सारस्वत को हटाकर जांच की जाए।
रजिस्ट्री प्रक्रिया के लिए पारदर्शी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
जल्द हो कार्रवाही
युवक कांग्रेस ने साफ कहा कि यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जीडीए का घेराव किया जाएगा।प्रदर्शन में उमेश शर्मा, अश्विनी त्यागी, पंकज तंजानिया, आशीष प्रेमी, एडवोकेट कमलेश कुमार, त्रिलोक सिंह, वली हसन, डॉ. हुमायूं मिर्जा, डॉ. बाबू राम आर्य, अक्षय शर्मा, लीतेश बतरा, बिजेंद्र जाटव, समीर, कादिर, कासिम खान, जीशान, विसाल और संजय सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।