/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/20250827_121437_0000-2025-08-27-12-16-36.jpg)
नगर निगम में पार्षद बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नगर निगम में पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन की साप्ताहिक बैठक में इस बार विकास कार्य, जलभराव की समस्या और आगामी कार्यकारिणी चुनाव मुख्य मुद्दे रहे। बैठक में पार्षदों ने जहां अपने-अपने वार्डों की समस्याएं रखीं, वहीं नगर निगम प्रशासन के वायदे पूरे न होने पर नाराजगी भी जताई।बैठक की शुरुआत पार्षदों द्वारा वार्डों की समस्याओं को सामने रखने से हुई। पिछले वर्ष स्वीकृत हुए कई कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं। मुख्य अभियंता एन.के. चौधरी को बुलाकर पार्षदों ने स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सभी कार्य टेंडर प्रक्रिया में हैं और शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएंगे।
जलभराव की समस्या
पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि इस वर्ष कम बारिश होने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी। यह नगर निगम की लापरवाही और नालों की सफाई समय पर न होने का नतीजा है। उन्होंने मांग की कि इसकी गंभीर जांच की जाए, ताकि आने वाले बरसात के मौसम में जनता को इस समस्या से निजात मिल सके।
कार्यकारिणी चुनाव पर चर्चा
बैठक में आगामी बोर्ड बैठक में होने वाले कार्यकारिणी चुनाव पर भी गहन चर्चा हुई। तीन पार्षदों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। पार्षद हिमांशु शर्मा ने कहा कि यदि 1 सितंबर की बोर्ड बैठक में बढ़े हुए हाउस टैक्स को निरस्त करने और एक करोड़ रुपये के प्रस्तावित निर्माण कार्यों को मंजूरी दी जाती है, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। अन्यथा वे कार्यकारिणी सदस्य बनकर जनता की आवाज को मजबूती से उठाएंगे। वहीं, दो अन्य पार्षद चुनाव लड़ने पर अडिग रहे।
हाउस टैक्स पर विवाद
बैठक में हाउस टैक्स वृद्धि का मुद्दा सबसे गर्म रहा। कुछ जोनों में बढ़े हुए हाउस टैक्स के बिल और एसएमएस भेजे जाने से पार्षदों ने कड़ा रोष जताया। पार्षद गौरव सोलंकी ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत इसे रोका नहीं गया तो सभी पार्षद एकजुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पार्षदों ने याद दिलाया कि नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक ने पहले ही वादा किया था कि ऐसे नोटिस और एसएमएस नहीं भेजे जाएंगे।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में पार्षद नीरज गोयल, पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद गौरव सोलंकी, पार्षद शिवम शर्मा, पार्षद ओमप्रकाश ओढ़, पार्षद पवन गौतम, पार्षद देव नारायण शर्मा, पार्षद संतोष सिंह राणा, पार्षद कन्हैया लाल, पार्षद नितिन, पूर्व पार्षद मनोज गोयल, पूर्व पार्षद जाकिर अली और पार्षद पति डॉक्टर पवन गौतम समेत कई लोग मौजूद रहे।पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन की यह बैठक साफ दर्शाती है कि गाजियाबाद के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन के वायदे और उनके धरातल पर उतरने में अभी भी बड़ी दूरी है। आगामी बोर्ड बैठक और कार्यकारिणी चुनाव यह तय करेंगे कि पार्षदों की मांगों को प्रशासन किस हद तक मानता है।