/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/xh08iiuoHyLY0leHpzlP.jpg)
कांग्रेस कमेटी बैठक
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
महानगर कांग्रेस कमेटी, गाजियाबाद द्वारा कंपनी बाग स्थित कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कांग्रेस पार्टी की आगामी कार्यशैली, रणनीति निर्धारण तथा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं के सुझावों, शिकायतों तथा पार्टी के भविष्य की दिशा को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी एवं राजकुमार पंडित ने की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/hdpgDQr7aCTnOAnCkzWo.jpg)
यह रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, प्रदीप कंसल, पूर्व मंत्री दीपा कौल, विनीत त्यागी, श्रीचंद दिवाकर, बिजेंद्र यादव, बी. के. अग्निहोत्री, प्रेम प्रकाश चीनी, सूर्यकांत, एडवोकेट चंद्रपाल, राजन चितौड़िया, त्रिलोक सिंह, अनिल शर्मा, अमित कुमार बंटी, गोपाल भाटी, सतीश चंद गुप्ता, बबलू भारती, महेंद्र कुमार, विक्रांत चौधरी, भरत गुप्ता, वली हसन, सुनील भारती, रवि शंकर सूर्या, कंचन शर्मा, सविता गौतम, पूजा चड्ढा, बृज मोहन गुप्ता, दीप्ति शर्मा, खुशनुमा परवीन, हरपाल सिंह, राकेश कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, विनोद शर्मा, नरेंद्र चौधरी, अदीब मालिक, विकास शर्मा, अनमोल, जग्गू प्रधान, अमीचंद, कुलभूषण, अनवर अहमद, पवन शर्मा, रणवीर, गजराज सिंह, रविंद्र गौतम, नसीम खान, नसीम बेगम, रिहान, अख्तर अल्वी जैसे अनेक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एकजुटता का आह्वान
बैठक का संचालन बाबूराम शर्मा ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ही संगठन की शक्ति है। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर मजबूती, युवाओं की भागीदारी और महिला शक्ति को पार्टी से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीति बनाई गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नियमित जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा ताकि जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके। इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि गाजियाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी को फिर से मजबूत करने में जुटे हैं। एकजुटता, संवाद और संगठनात्मक मजबूती के साथ गाजियाबाद कांग्रेस आने वाले चुनावों में प्रभावी भूमिका निभाने को तैयार है।