/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/bnHdMyb7Ws3XjejC8FQQ.jpg)
कश्यप निषाद राष्ट्रीय अधिवेशन
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
कश्यप -निषाद समाज की ओर से 09 मार्च 2025 को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन गाजियाबाद के गोल्डन व्यू रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप जो कि इस संगठन के मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।
मंत्री का शक्ति प्रदर्शन
कार्यक्रम सुबह करीब 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम का मकसद कश्यप-निषाद समाज के लोगों को एकजुट करने के साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का रहेगा। वहीं वर्ष 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी इसमें महत्वपूर्ण रणनीति बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र भारत राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप भी तमाम विषयों पर गंभीरता के साथ विचार रखेंगे।
कई वक्ता रखेंगे अपने विचार
कश्यप- निषाद समाज की ओर से गोल्डन व्यू रिजॉर्ट गाजियाबाद में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन का मकसद पूरे देश के कश्यप-निषाद समाज को एकजुट करने के साथ ही राजनीतिक रूप से मजबूती प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में प्रस्तावना एवं भाषण कश्यप-निषाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप रखेंगे। तो वहीं राष्ट्रीय महासचिव रामकुमार कश्यप स्वागत भाषण देंगे। इसके साथ ही समर्थन भाषण राजवीर कश्यप राष्ट्रीय महासचिव वेद कश्यप ,राष्ट्रीय महासचिव व सुल्तान कश्यप अपनी स्पीच देंगे।
कई प्रदेश से आएंगे प्रभारी
कश्यप;निषाद संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रांतीय संगठन के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। तो वही दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कश्यप ,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप ,उत्तर प्रदेश के रामकुमार व नंदलाल बाथम चंडीगढ़ से हेमराज कश्यप, राजस्थान से दिनेश कुमार कश्यप वे युवा उत्तर प्रदेश प्रकोष्ठ के चिंटू कश्यप आएंगे।
पहले हो चुके हैं अधिवेशन
कश्यप निषाद अधिवेशन की बात की जाए तो कई बार पहले भी नरेंद्र काश अधिवेशन के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं ऐसे में 2027 चुनाव से पहले यह कार्यक्रम निश्चित रूप से राजनीतिक रंग में पूरी तरह से रंगा हुआ नजर आएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)