/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/9c80wkUMyDUeBLh5ERqI.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
आखिरकार मयंक गोयल को उनकी मेहनत लगन और काबिलियत का फल मिल गया। आज मयंक गोयल को भाजपा महानगर अध्यक्ष बनाया गया जिसके साथ ही बधाइयों का ताँता लग गया। उनके समर्थकों ने बधाई दी एवं सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की एक बाढ़ आ गई। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण रहा मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह का साथ, जिनका विशेष आशीर्वाद हमेशा ही मयंक गोयल के साथ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/5xDMVwG4IYUvLQfECwBA.jpg)
बेहतर नहीं बेहतरीन है मयंक
मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह कहना है कि मयंक गोयल एक शानदार नेता है जो बेहद परिपक्व को समझदार और न्याय प्रिय हैं। निश्चित रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद का पद भी वह मेहनत ईमानदारी और लगन से निभाएंगे जैसे वह पूर्व में कई पदों का शानदार निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मयंक गोयल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जिनके पास कुशल राजनीतिक सोच भी है वह अपने काम को बेहद शानदार तरीके से निभाएंगे क्योंकि पार्टी के आलाकमान ने उन पर भरोसा इसलिए जताया हैं क्योंकि वह इस भरोसे के काबिल है। मयंक गोयल हमेशा ही हर परीक्षा में हर इम्तिहान में हर कसौटी पर खरे उतरे हैं निश्चित रूप से वह आगे भी इस क्रम को सफलतापूर्वक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मयंक गोयल ने जो भी हासिल किया है वह उनकी काबिलियत मेहनत और दूरदर्शिता का नतीजा है ऐसे मामलों में सिर्फ किसी का आशीर्वाद काम नहीं आता। यहां काबिलियत का एक कंपलीट पैकेज होना बेहद जरूरी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/BZLMv57FhkISijNHb7Ds.jpg)
हर तरफ से मिल रहे हैं बधाई संदेश
मयंक गोयल का राजनीतिक सफर बेहद दुश्वारियां भर रहा है क्योंकि उन्होंने भाजपा के उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने से पहले उन्होंने बहुत संघर्ष किया वे लगातार काम करते रहे वह लगातार मेहनत करते रहे बिना फल की चिंता के वे लगातार अपने हिस्से का काम बखूबी अंजाम देते रहे हालांकि उन्होंने कई बार विधायक मेयर आदि का टिकट मांगा पार्टी ने हमेशा यही आश्वासन दिया कि अभी समय नहीं आया है आप आगे बढ़ो मेहनत का फल हमेशा मिलता है।
अग्नि परीक्षा शुरू
निश्चित रूप से गाजियाबाद में राजनीतिक तौर पर भाजपा में भी गुटबंदी नजर आती है ऐसे में मयंक गोयल के लिए यह पद अग्नि परीक्षा शुरू होने के जैसा है क्योंकि यहां पर संयम धैर्य कुशल रणनीति बेहद सटीक राजनीति सहित अन्य पहलुओं पर काम करना होगा ताकि सामग्र प्रयास द्वारा सभी को साथ लेकर चला जा सके।