/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/untitled-design_20250918_141116_0000-2025-09-18-14-12-59.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। वाईबीएन संवाददाता
शहर के कैला भट्टा मरकज मस्जिद के पास स्थित जमाते इस्लामी हिंद के कार्यालय में डेमोक्रेटिक फोरम की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश कनवीनर रफिकुज्जमा खान ने शिरकत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समुदायों, विशेषकर हिंदू, मुस्लिम और दलित समाज के बीच आपसी भाईचारे को मजबूत करने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए रणनीति बनाना रहा।
समाज मे सौहार्द आवश्यक
बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष जमाते इस्लामी हिंद,मुहम्मद आसीम ने किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता नसीम खान को विशेष रूप से आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोकतंत्र को बचाने और समाज में सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है।फोरम के अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें राहुल गांधी की तरह मतदाता सूची को बचाने और गलत वोट को हटाने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बूथ स्तर पर अधिक से अधिक वोट बनवाने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने में सहयोग करें।
मजबूत लोकतंत्र ज़रूरी
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व मौजूद रहे जिनमें डॉ. रहमानी (पूर्व शहर अध्यक्ष जमाते इस्लामी हिंद), मुहम्मद शोएब (मीडिया एंड सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर), समाजवादी नेता खालिद जफर बुखारी, जिला युवा कांग्रेस कोषाध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, सैय्यद मुशाहिद अली, जाकिर खान एडवोकेट, मुस्लिम साहब, शीबू साहब, अजहरुद्दीन, निजाम सैफी, शाहिद मलिक और अब्दुल बासित प्रमुख रहे।बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि फोरम का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द और लोकतंत्र की मजबूती है। वक्ताओं ने यह भी बताया कि जब तक समाज के कमजोर और वंचित वर्ग को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता।नसीम खान ने इस मौके पर भरोसा दिलाया कि वे और उनके साथी गाजियाबाद में डेमोक्रेटिक फोरम की गतिविधियों को मजबूत करने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने की इस मुहिम में हर व्यक्ति को योगदान देना होगा।बैठक के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर कार्य करेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)