/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/untitled-design_20250914_101701_0000-2025-09-14-10-18-27.jpg)
अखिलेश यादव से मुलाकात करते कौसर हुसैन चाँद
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड लखनऊ के जिला अध्यक्ष कौसर हुसैन चंद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ स्थित आवास पर हुई।
चुनाव की तैयारी शुरू
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री चाँद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिशन 2027 के लिए स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा और जनता को जागरूक करना होगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिल सके।अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें। हर मोहल्ले, हर गांव और हर कस्बे तक पहुंचकर जनता को यह समझाना होगा कि मौजूदा सरकार किस तरह जनता की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है। अब समय आ गया है कि जनता को यह बताया जाए कि कौन-सी सरकार उनके हित में काम करती है और कौन केवल वादे करके भूल जाती है।
मिशन 2027 सबसे महत्वपूर्ण
कौसर हुसैन चंद ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को फिर से "उत्तम प्रदेश" बनाना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें यह भी निर्देश दिए हैं कि मिशन 2027 को केवल चुनावी अभियान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि इसे जनांदोलन का रूप दिया जाए।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों की असलियत उजागर करेगा। बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही, समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों और योजनाओं को भी प्रचारित किया जाएगा।