/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/20250927_144717_0000-2025-09-27-14-49-06.jpg)
समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद, वाईबी संवाददाता
समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी इकाई की मासिक बैठक जिले में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी मोहम्मद असलम कुरैशी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य एजेंडा रखा गया कि समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति की जाए। साथ ही यह भी तय किया गया कि संचारात्मक रूप से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नियमित बैठकें आयोजित की जाएं, ताकि कार्यकर्ताओं का आपसी संवाद और संगठन की मजबूती बनी रहे।
आजम खान की रिहाई
बैठक का माहौल उस समय और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया जब आज़म खान की 23 महीने बाद जेल से रिहाई का जिक्र आया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार किया और इसे समाजवादी आंदोलन की जीत बताया। पार्टी कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूल-मालाओं से स्वागत ने उत्सव जैसा वातावरण बना दिया।इस मौके पर संगठन में नई नियुक्तियों की भी घोषणा की गई। कमलेश यादव को जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग बनाया गया, वहीं लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद पर खालीद चौधरी और अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव पद पर आशुतोष गुर्जर को मनोनीत किया गया। इन नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं में जोश और आत्मविश्वास और बढ़ा। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
मिशन 2027 की तैयारी
बैठक में जिले और नगर की विभिन्न इकाइयों से भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से फैसल हुसैन, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी; वीरेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष; तरुण जाटव, अमन अली, प्रमुख महासचिव लोहिया वाहिनी; किशन यादव, खालिद बुखारी, शोएब खान, वसीम सलमानी, उपाध्यक्ष; रवि शंकर जाटव, विधानसभा अध्यक्ष मोदीनगर; अंकित जाटव, नगर अध्यक्ष मोदीनगर; गुलफाम इदरीस, विधानसभा अध्यक्ष लोनी; अबरार मंसूरी, नगर अध्यक्ष लोनी; राहुल प्रजापति, उपाध्यक्ष; हरीश चौधरी, सचिव; कुमार कुरैशी, सचिव; मुस्तकीम सलीम, सचिव; पिंटू जाटव, पतला; और निवाड़ी अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक के अंत में यह तय किया गया कि आगामी महीनों में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण से पार्टी के लिए कार्य करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद जिले से ऐतिहासिक सफलता दिलाएंगे।