Advertisment

Politice : चाय पर पीडीए चर्चा अभियान,सपा क़ा इम्तेहान

समाजवादी पार्टी इन दोनों पीडीए अभियान चला रही है लेकिन गाजियाबाद में उसकी कोई खास धमक दिखाई नहीं दे रही है. हालांकि पार्टी के लोग कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

author-image
Syed Ali Mehndi
पीडीए

पीडीए कार्यक्रम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

समाजवादी पार्टी पीडीए के जरिए लोगों की नवज़ पकड़ने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में चाय पर चर्चा करते हुए अभियान चलाया जा रहा है इसके मद्देनज़र गाजियाबाद में भी अभियान लगातार जारी है लेकिन स्थानीय नेताओं के लिए यह अभियान एक अग्नि परीक्षा बन चुका है।

नजर नहीं आ रहा है दम

हालांकि समाजवादी पार्टी की यह मुहिम फिलहाल गाजियाबाद में रंग लाती नजर नहीं आ रही है क्योंकि गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी की लोगों के बीच मजबूत पकड़ है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेता लोगों को अपनी ओर या अपनी पार्टी की नीतियों की ओर आकर्षित करने में असफल साबित हो रहे हैं।

मेहनत लगातार जारी

समाजवादी पार्टी जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चौधरी महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पंडित के द्वारा कामगारों के बीच में जाकर पीडीए चर्चा अभियान का आयोजन किया गया मनोज पंडित ने बताया 2012 से 17 तक जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी दिव्यांग लोगों के लिए बैटरी साइकिल बेरोजगारी भत्ता अखिलेश यादव के द्वारा दिया जाता था।

समाजवादी पार्टी कार्यक्रम

गरीबों के साथ सपा 

संजीव चौधरी ने कहा गरीब मजदूर किसान बेरोजगार रोज के काम दारू की आवाज समाजवादी पार्टी ही उठा सकती है और उनका भला समाजवादी पार्टी में ही है सभी लोगों ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो हम लोगों को भी साइकिल बैटरी इन्वर्टर और बहुत सारी योजनाएं थीं जिनका लाभ हमें मिलता था और आज सभी योजनाएं बीजेपी की सरकार में बंद हो गई है।

Advertisment

नेताओं के दावे 

सपा नेताओं क़ा कहा आने वाले समय में हम सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट देंगे और 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे क्योंकि जितनी योजनाएं अखिलेश यादव जी की सरकार में आती थी उतनी योजनाएं गरीबों हित की अब नहीं आती हैं कार्यक्रम में उपस्थित संजीव चौधरी मनोज पंडित हिमांशु शर्मा तुषार आर्यन आदर्श गुड्डू पंडित फिरोज अहमद बबलू सचिन मुक्लाल श्यामलाल कपिल नितिन राहुल गोलू हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment