/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/20250711_153541_0000-2025-07-11-15-51-16.jpg)
कांग्रेस का कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जिला युवक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे "युथ जोड़ो, बूथ जोड़ो" अभियान के तहत गुरुवार को सराय नज़र अली क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक साहिल ठाकुर के आवास पर आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। बैठक में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी का युवाओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
युवाओं पर जिम्मेदारी
इस अवसर पर अपने संबोधन में आसिफ सैफी ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी का भविष्य कांग्रेस के विचारों से ही सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राहुल गांधी के विचारों को आत्मसात करें और संगठन के साथ जुड़कर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि देश के करोड़ों युवाओं की उम्मीदों और उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक हैं। वे शिक्षा, रोजगार, समानता और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो
आसिफ सैफी ने युवाओं को बताया कि “युथ जोड़ो, बूथ जोड़ो” अभियान का उद्देश्य न केवल युवाओं को पार्टी से जोड़ना है, बल्कि उन्हें राजनीतिक जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से भी जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का नेतृत्व करेगा, और कांग्रेस पार्टी हमेशा से युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रही है।
कांग्रेस के सिद्धांत
बैठक में भाग लेने वाले युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों पर भरोसा जताया और समाज के विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। सभी ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का भी भरोसा दिलाया।बैठक में विशेष रूप से राजेश, ब्रजेश सिंह, अजय कुमार, सोहेल सैफी, राहुल, दीपक कुमार सहित अनेक युवा मौजूद रहे। इस प्रकार युवक कांग्रेस का यह अभियान गाजियाबाद में युवाओं को संगठित करने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास साबित हो रहा है, जो आने वाले समय में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव रखेगा।