/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/untitled-design_20250626_200800_0000-2025-06-26-20-09-54.jpg)
रालोद का अभियान
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मुरादनगर में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई। यह बैठक नवनियुक्त जिला सचिव रईस कुरैशी द्वारा जुनैद सभासद के कार्यालय पर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अहसान गुल ने की, जबकि संचालन हाजी तोहीद ने कुशलतापूर्वक संभाला।
जनहित से जुड़ी है रालोद
इस अवसर पर रालोद जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी और प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक ऐसी पार्टी है, जो दबे-कुचले, गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज उठाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी भी प्रकार का जाति-पांति का भेदभाव नहीं होता, और हर वर्ग के व्यक्ति को समान रूप से स्थान व सम्मान मिलता है।अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाएं, ताकि संगठन को मजबूती मिले और आने वाले चुनावों में पार्टी की भूमिका और प्रभावशाली बन सके। बैठक में मौजूद सभी वक्ताओं ने एकमत से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता जताई और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी।
यह रहे मौजूद
बैठक में जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन, जुनैद सभासद, ओमेंद्र सिंह, सलीम नेताजी, सिराजुद्दीन, इमरान, रहीस कुरैशी, हाजी इकबाल, नसीरुद्दीन कुरैशी, नवाब कुरैशी, नफीस अहमद कुरैशी, सलीम कुरैशी, इमरान कुरैशी, शाहबाज कुरैशी, अजहर, इमरान यूनुस और आशीष समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती का परिचायक बनी, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा की कोई कमी नहीं है। सदस्यता अभियान के माध्यम से रालोद को grassroots स्तर पर सशक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)