/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/untitled-design_20250720_093442_0000-2025-07-20-09-36-22.jpg)
रालोद का सदस्यता अभियान
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत रविवार को किलौड़ा गांव, मोदीनगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर रंजीत उर्फ पप्पन द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रालोद किसानों की पार्टी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों और आम जनमानस की पार्टी है, जिसकी नींव स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने उनके अधिकारों की रक्षा के लिए रखी थी। उन्होंने कहा कि आज भी रालोद उसी विरासत को आगे बढ़ा रहा है और समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी ने की, जबकि संचालन क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन द्वारा किया गया। रामपाल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हर वर्ग, हर समुदाय तक पहुंचने के लिए संकल्पबद्ध है। “हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति, जो चौधरी चरण सिंह की विचारधारा और किसानों के हितों में विश्वास रखता है, वह इस अभियान से जुड़कर रालोद को मजबूत करे,” उन्होंने कहा। चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि पार्टी में जो भी सदस्य आज शामिल हुए हैं, उनका पार्टी परिवार में स्वागत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नए सदस्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, प्रदेश सचिव रणबीर दहिया, क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन, योगेंद्र पतला, मोदीनगर शहर अध्यक्ष मनोज त्यागी, जिला महासचिव चंद्रपाल डायरेक्टर, विधानसभा अध्यक्ष आलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयवीर नेहरा, कृष्ण चैंपियन, मनोज राठी, रामावतार त्यागी, बृजपाल सिंह अमराला, मोहित, सुधीर तोमर अतरौली, गजेंद्र मास्टर जी (ईसापुर) आदि शामिल रहे।कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 18-20 गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। यह आयोजन न केवल एक राजनैतिक कार्यक्रम था, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में रालोद के प्रति बढ़ते समर्थन का प्रमाण भी था।कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह दोहराया कि रालोद आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है, और यह सदस्यता अभियान उसका मजबूत आधार बनेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)