/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/mVh5gqqeQlblJpr1tJSC.jpg)
रालोद का कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्राम सारवा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात् मुकेश त्यागी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/AdO9WSUrn4gPaF4XTjGR.jpg)
बढ़ रहा है रालोद का कुनबा
सभा में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के विचारों के प्रति अपनी आस्था जताई। ग्रामीणों का कहना था कि राष्ट्रीय लोकदल ही किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और वंचितों की सच्ची हितैषी पार्टी है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सदस्यता पर्ची भरकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रबुद्ध कुमार मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान, प्रदेश महासचिव शिव कुमार त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद इसाक, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुमार कुक्कू, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमेन्द्र गोतम, प्रदेश महासचिव प्रेम चंद भारती, एससी/एसटी जिलाध्यक्ष फकीर चंद जाटव, जिला उपाध्यक्ष शिवदत्त, मेरठ जिले के एससी/एसटी जिलाध्यक्ष सुभाष जाटव, तथा हापुड़ जिले के एससी/एसटी मीडिया प्रभारी कुनाल गौतम सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हुई किसानों की बात
कार्यक्रम में वक्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों, किसान हितैषी दृष्टिकोण और सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को विस्तार से बताया। वक्ताओं ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़कर बदलाव की इस मुहिम में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत है।
दिखाई दिए एकजुट
सभा के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। सदस्यता अभियान की इस कड़ी को ग्रामीणों का जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि राष्ट्रीय लोकदल को गांव-गांव में व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है।