/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/untitled-design_20250901_135912_0000-2025-09-01-14-00-40.jpg)
समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत ने एक नया अध्याय रचते हुए राजनीतिक और सामाजिक एकजुटता का सशक्त संदेश दिया। ग्राम बिशोखर में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सचिव मुनीश ठेकेदार और विधानसभा अध्यक्ष देवरत धामा के नेतृत्व में हुआ। पंचायत में पार्टी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इसे भव्य और प्रभावशाली बना दिया।
बिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि पार्टी का मूल लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सम्मान और अधिकार दिलाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें, क्योंकि जनता का भरोसा ही पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है।
बंद करना है नफरत की दुकान
पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन त्यागी और श्रवण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब समाज को तोड़ने की राजनीति की जा रही है, ऐसे समय में पीडीए पंचायत जैसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा भाईचारे और सामाजिक न्याय की गारंटी है।प्रो. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पीडीए पंचायत केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का मंच है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। इरफान अमानत चौधरी और परविंदर चौधरी ने भी कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग तभी सशक्त होगा जब वे संगठित होकर अपनी ताकत दिखाएंगे।
मजबूत हो रही है पार्टी और संगठन
पंचायत में दीनू ख़ान और पंडित श्रवण शर्मा ने भी अपने विचार रखे और कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है। पंचायत में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ पार्टी नेतृत्व पर भरोसा जताया।कार्यक्रम के आयोजक मुनीश ठेकेदार और देवरत धामा ने कहा कि इस पंचायत का मुख्य उद्देश्य पीडीए परिवार को और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि मोदीनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और जनता का विश्वास पार्टी के साथ खड़ा है।
सामाजिक एकता का प्रतीक
यह पंचायत न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बनी, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि समाजवादी पार्टी का समावेशी दृष्टिकोण आज भी जनता के दिलों में गहराई से बसा हुआ है। कार्यक्रम के समापन पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए तन-मन-धन से जुटेंगे।मोदीनगर की यह भव्य पीडीए पंचायत आने वाले दिनों में पार्टी संगठन और जनाधार को नई ऊर्जा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।