Advertisment

Politics : सपा ने कसी कमर,मिशन 2027 की तैयारी शुरू

समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद गाजियाबाद की जिला कार्यकारिणी एवं जिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण बैठक आगामी मिशन 2027 की तैयारी को लेकर की गई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
सपा प्रेस वार्ता

सपा प्रेस वार्ता

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद गाजियाबाद की जिला कार्यकारिणी एवं जिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण बैठक आगामी मिशन 2027 की तैयारी को लेकर की गई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में विधानसभा वार जिम्मेदारियों का बंटवारा करते हुए रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक 

इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता विनय पाल को प्रदेश सचिव एवं प्रभारी 53-लोनी विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई। वहीं फ़िरासत हुसैन गामा को 54-मुरादनगर विधानसभा, पूर्व विधायक अनीस उर रहमान को 55-साहिबाबाद विधानसभा एवं पूर्व मंत्री विनोद तेजयान को 57-मोदीनगर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। इन सभी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने एवं बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान को गति देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment

 संगठन पर हुई बात

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में तेजी से अपना जनाधार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जनता के बीच पहुंचे। बैठक में महिला सभा की जिला अध्यक्ष दुर्गेश चौधरी ने महिला मोर्चा की ओर से किए जा रहे जनसंपर्क अभियान एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा और स्वावलंबन पर केंद्रित कार्यक्रमों को और प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में प्रवेश चौधरी, सौदान सिंह गुर्जर, एवं कृष्ण कुमार यादव ने भी विचार रखे। सभी ने एकमत होकर कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाए और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

 जमीन स्तर पर कार्य 

Advertisment

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विधानसभा में नियमित जनसंपर्क, पदयात्रा, मोहल्ला बैठकें और मुद्दों पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।समाजवादी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मिशन 2027 को लेकर गंभीर है और संगठन स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक मजबूत तैयारी में जुटी है। बैठक का समापन जोशपूर्ण नारों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ किया गया।

Advertisment
Advertisment