/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/20250825_180224_0000-2025-08-25-18-03-50.jpg)
समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
सामाजिक न्याय के प्रखर समर्थक और मंडल कमीशन के प्रणेता बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बी0पी मंडल) की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट तथा महानगर महासचिव राजन कश्यप के नेतृत्व में हुआ।
प्रेरणादायक जीवन
फैसल हुसैन एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि बी0पी मंडल केवल एक व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता की एक जीवंत सोच थे। उन्होंने पिछड़े वर्गों, वंचितों और शोषित समाज को अधिकार दिलाने के लिए मंडल कमीशन की सिफारिशों को आगे बढ़ाया। यही वजह है कि आज करोड़ों लोगों को शिक्षा, नौकरी और समाज में बराबरी का हक मिला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।महानगर महासचिव राजन कश्यप ने कहा कि बी0पी मंडल की सोच ही सच्चे समाजवाद की नींव है। उनका सपना था कि समाज के हर वर्ग को बराबरी का अवसर मिले और कोई भी जाति, धर्म या आर्थिक आधार पर पिछड़ा न रह जाए। आज जरूरत है कि युवा पीढ़ी उनके आदर्शों को आत्मसात करे और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को आगे बढ़ाए।
सपाई रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता रमेश यादव, एडवोकेट गुलाब यादव, महानगर उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कृष्ण कुमार यादव, जिला सचिव सतीश सोनी, वसीम बाबू एडवोकेट, जिला सचिव शुभम त्यागी, जिला सचिव सुरेंद्र शर्मा, विजय नगर महानगर सचिव नवीन कुमार शर्मा, महानगर सचिव राहुल रावत और कार्यालय प्रभारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बी0पी मंडल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट ने भारतीय राजनीति और समाज की दिशा बदल दी। इस रिपोर्ट के लागू होने से सामाजिक न्याय की धारणा मजबूत हुई और गरीब, पिछड़े व वंचित वर्गों को राजनीति और प्रशासन में प्रतिनिधित्व मिला। यह बी0पी मंडल की दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय का ही परिणाम था कि आज लोकतंत्र अधिक सशक्त और समावेशी दिखाई देता है।
कमजोर वर्गों की आवाज
जयंती समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बी0पी मंडल के पदचिह्नों पर चलने और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह राजनीतिक शक्ति है जो बी0पी मंडल के विचारों को वास्तविक रूप से लागू करने का काम कर रही है।अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय, भाईचारा और समानता के मूल्यों को जीवन में उतारने की शपथ ली। पूरे समारोह में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण रहा और यह संदेश दिया गया कि बी0पी मंडल का विचारधारा ही सच्चे समाजवाद और लोकतंत्र की असली ताकत है।