/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/img-20251015-wa0280-2025-10-15-15-56-18.jpg)
सपा कार्यक्रम
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी सदर विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान ने जिला अध्यक्ष एडवोकेट फैसल हुसैन की अध्यक्षता में अपनी 21 सदस्यीय विधानसभा कमेटी की घोषणा की। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कमेटी गठित
घोषित कमेटी में महासचिव के रूप में अशोक यादव (सिद्धार्थ विहार बागू) को जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर बॉबी सिंह जाटव (भीम नगर), मोहसिन एडवोकेट (कैला भट्टा) और कपिल सिंघल (गगन एन्क्लेव) को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वकील अहमद (सेक्टर-11 विजय नगर) को दी गई।सचिव पद के लिए ऋषि यादव (पटेल मार्ग), सद्दाम चौधरी (चमन कॉलोनी), कपिल शर्मा (कंचन कम्पाउंड देवी मंदिर), ज़ाकिर अली (हिंडन विहार), धर्मेंद्र यादव (छोटा कैला), सलीम चौहान (चरण सिंह कॉलोनी), मिलिंद वैभव गौतम (जटवाड़ा), नदीम खान (वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी), मोहित कुमार (देवरास भावरस) और अमित कुमार उर्फ हर्ष (पंचवटी) के नाम शामिल किए गए हैं।
सभी का प्रतिनिधित्व
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विनोद कुमार (शिब्बनपुरा), असलम खान (सेक्टर-12 विजय नगर), अरबाज़ खान (इस्लाम नगर), संजू बसोर (पंचवटी) और सैय्यद शैमौन अली क़ादरी (प्रेम नगर) को शामिल किया गया है।घोषणा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव नितिन त्यागी, वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र यादव, प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग, प्रो. भुवन भास्कर जोशी, श्रवण कुमार त्यागी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त कमेटी को बधाई दी और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।