/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/untitled-design_20250726_155503_0000-2025-07-26-15-56-20.jpg)
रालोद की प्रेस वार्ता
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की महानगर इकाई द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में तुषार कौशिक को युवा महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उन्हें मनोनयन पत्र हापुड़ क्षेत्रीय अध्यक्ष (युवा) आसिफ चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी द्वारा सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव रविन्द्र चौहान ने किया।
रालोद में दिखा जोश
मनोनयन के साथ ही तुषार कौशिक के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उपस्थित पदाधिकारियों ने कौशिक को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा जताई कि वे शहर के युवाओं को अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि तुषार कौशिक न केवल एक सक्रिय समाजसेवी हैं बल्कि पार्टी के भीतर भी वह समाजसेवा की भावना से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश और विचारशीलता से पार्टी को नई दिशा मिलेगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मंच पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह टीटू, जगराज बालियान, सविंद्र चौहान, विजय कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र इबास, सतबीर सिंह, सुधीर तोमर, राजू गीतम, विशाल चौधरी, उपेन्द्र चौधरी, संजीव अरोड़ा, खेल प्रकोष्ठ से सुजीव चौधरी, प्रदीप त्यागी, दिनेश शर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष विशाल सिरोही, दीपाली, गीता त्यागी, प्रेमा, प्रदेश सचिव अमित त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओ.पी. त्यागी, राजू सिंह आदि मौजूद रहे। सदस्यता लेने वालों में अभिषेक कुमार, बबलू, मोहित कुमार, शिवकुमार, राजा शर्मा, विवेक शर्मा, दीपक तोमर, अमित, पवन सूर्यवंशी समेत दर्जनों युवाओं के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में युवाओं में जोश और रालोद के प्रति नई ऊर्जा का संचार स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)