/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/untitled-design_20250830_155406_0000-2025-08-30-15-55-44.jpg)
कांग्रेस कार्यालय बैठक और पुलिस का पहरा
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
फेसबुक पर भाजपा से जुड़े पप्पू पहलवान द्वारा कांग्रेस कार्यालय के घेराव की धमकी और कांग्रेस के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करने के मामले ने गाजियाबाद की राजनीति को गर्मा दिया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय, पुराना बस अड्डा गाजियाबाद पर किया। बैठक में जिले और महानगर स्तर के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्षद, पूर्व विधायक, सांसद सहित एआईसीसी और पीसीसी सदस्य भी मौजूद रहे।
लोकतांत्रिक व्यवस्था
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध-प्रदर्शन और विचार व्यक्त करना सभी का अधिकार है, लेकिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश लोकतंत्र और संविधान दोनों के खिलाफ है। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि भाजपा नेता पप्पू पहलवान और उनके सहयोगी कार्यकर्ता फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों का दुरुपयोग करके गुंडागर्दी की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं।कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान प्रतीक्षा भी की कि पप्पू पहलवान या भाजपा कार्यकर्ता यदि वास्तव में कांग्रेस कार्यालय पर अपनी बात रखने आते हैं तो उनका स्वागत कर लोकतांत्रिक तरीके से संवाद किया जाएगा। लेकिन देर रात तक कोई भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता कार्यालय नहीं पहुंचा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि इससे यह साफ हो गया कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। वे केवल सोशल मीडिया पर दिखावा करते हैं, जबकि वास्तविकता में संवाद से बचते हैं।
भाजपा पर आरोप
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश शर्मा और महानगर अध्यक्ष वीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश का माहौल केवल संविधान, भाईचारे और आपसी सौहार्द से ही संचालित हो सकता है। जातिवाद और धर्म आधारित राजनीति से समाज में तनाव पैदा होता है, जिससे लोकतंत्र कमजोर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं को यह समझना चाहिए कि सत्ता के लिए नफरत की राजनीति लंबे समय तक नहीं टिक सकती।बैठक में संगठन प्रभारी विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, एडवोकेट चन्द्रपाल, महासचिव अमित कुमार बंटी, रवि शंकर सूर्या, पूर्व पार्षद माया देवी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, आस मोहम्मद मालिक, राजीव शर्मा, पवन शर्मा, अब्दुल कादिर, फाफिज सलमानी, अश्वनी त्यागी समेत अनेक नेताओं ने अपने विचार रखे। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी, मोहम्मद फहीम खान, इमरान मालिक और युवा कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की राजनीति पर कड़ा प्रहार किया।
दिया जाएगा करारा जवाब
कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि भविष्य में भाजपा नेता इस तरह की गुंडागर्दी की भाषा का प्रयोग करेंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से उसका जवाब देंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।इस बैठक से साफ संदेश गया कि गाजियाबाद कांग्रेस संगठन पूरी तरह से एकजुट है और किसी भी स्तर पर भाजपा की कथित दबंगई या सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे प्रोपेगेंडा का डटकर मुकाबला करेगा। कांग्रेस ने यह भी दोहराया कि उसकी राजनीति भाईचारे और संविधान की मर्यादा पर आधारित है और इसी पर चलते हुए ही देश की प्रगति और लोकतंत्र का भविष्य सुरक्षित रह सकता है।