/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251115-wa0165-2025-11-15-17-13-00.jpg)
संपूर्ण समाधान दिवस
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
सम्पूर्ण समाधान दिवस का हाल एक बार फिर निराशाजनक रहा। जनपद की तीनों तहसीलों—सदर, मोदीनगर और लोनी—में कुल 207 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन मौके पर मात्र 20 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। इससे स्पष्ट है कि समाधान दिवस का उद्देश्य अभी भी पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा।
सदर तहसील
सदर तहसील में मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहाँ कुल 48 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से मौके पर 12 का निस्तारण किया गया। आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए। इस दौरान जीडीए उपाध्यक्ष नन्दकिशोर, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम अरुण दीक्षित सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मोदीनगर तहसील
मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माॅंदड़ की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस तहसील में 103 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल 4 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सका। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लंबित मामलों में तेजी लाई जाए और शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की जाए। कार्यक्रम में एसडीएम अजीत सिंह, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लोनी तहसील
लोनी तहसील में एडीएम एलए विवेक मिश्र और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लोनी दीपक सिंघनवाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। यहां कुल 56 शिकायतें दर्ज हुईं और मौके पर केवल 4 शिकायतों को निपटाया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, लेकिन शिकायतों के निस्तारण की गति बेहद धीमी दिखाई दी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us