/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/98QNMDJfzpMIXFSHw78Q.jpg)
सरकारी अस्पताल में मैरिज
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
नजला जुकाम से परेशान
बदल रहे मौसम में लोगों को लगातार बीमारियां अपनी चपेट में ले रही है। इन दिनों अधिकतर लोग नजला-जुकाम और खांसी से पीड़ित हैं। वहीं, यह समस्या परिवार में किसी एक को होने पर दूसरे में भी फैल रही है। बीमारी से बचने के लिए लोग प्रतिदिन जिला अस्पताल पहुंच रहे है। रविवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 3108 में से 2338 मरीजों ने नजला-जुकाम, खांसी की समस्या का उपचार कराया।
बढ़ रही है भीड़
पिछले एक माह से मौसम में लगातार बदलाव से नजला-जुकाम और खांसी की समस्या शुरू हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार यह श्वसन तंत्र के संक्रमण के कारण होने वाला रोग है। यह इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है। बीमार व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरा व्यक्ति आसानी से चपेट में आ जाता है। इन दिनों सरकारी चिकित्सालयों से लेकर निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ लगी रहती है।
सावधानी ही बचाव
जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.एके सिंह ने बताया कि ओपीडी में अन्य बीमारियों के कम नजला-जुकाम व खांसी के मरीज अधिक आ रहे है। संबंधित को बचाव के उपाय एवं परामर्श दिए जा रऐ हैं। जिससे यह रोग दूसरे में न फैले। क्योंकि बेहद आवश्यक है।
दवाई वितरित
ओपीडी में बदल रहे मौसम के चलते नजला-जुकाम, खांसी के मरीज अधिक आ रहे हैं। रविवार को ओपीडी में करीब 2338 मरीजों ने नजला-जुकाम व खांसी की समस्या बता चिकित्सकों से परामर्श लिया। सभी को दवा भी वितरित की गई।
मरीज बढ़ने के आसार
मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टर का मानना है कि ऐसे क्लाइमेट में मरीजों को और अधिक समस्या हो जाती है जिसके चलते सरकारी अस्पताल में अगले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं। जिसके स्वास्थ्य विभाग को अधिक मेहनत करनी होगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)