Advertisment

Problem : बाउंड्री वॉल गिरी,पार्क में स्थित है गंगाजल वितरण केंद्र

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-4 स्थित एक पार्क की जर्जर बाउंड्री वॉल अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। दीवार गिरने की यह घटना रविवार को हुई थी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो कोई अधिकार

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250910_182404_0000

क्षतिग्रस्त दीवार

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-4 स्थित एक पार्क की जर्जर बाउंड्री वॉल अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। दीवार गिरने की यह घटना रविवार को हुई थी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही क्षतिग्रस्त दीवार के पुनर्निर्माण की दिशा में कोई कदम उठाया गया है।

सोशल मीडिया पर मांग 

स्थानीय निवासी अनुपम शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुद्दे को उठाते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष को टैग किया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए गिर चुकी दीवार का पुनः निर्माण कराने की मांग की है। अनुपम का कहना है कि यह मामला केवल एक पार्क की दीवार तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां सुरक्षा से भी बड़ा सवाल जुड़ा हुआ है।

गंगाजल वाटर सप्लाई

दरअसल, जिस पार्क की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है, उसके अंदर ही गंगाजल भंडारण एवं वितरण केंद्र भी स्थित है। यह केंद्र इंदिरापुरम समेत आसपास की कॉलोनियों में गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित करता है। ऐसे में दीवार का गिर जाना न केवल पार्क आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरनाक है, बल्कि वितरण केंद्र की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब दीवार गिरी, उस समय पार्क के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। यदि वहां लोग टहल रहे होते या बच्चे खेल रहे होते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। यही कारण है कि निवासियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और तत्काल दीवार के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं।

जर्जर व्यवस्था

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह दीवार लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी। कई बार इसकी मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन संबंधित विभाग ने ध्यान नहीं दिया। अब जब यह पूरी तरह ढह चुकी है, तब लोगों को खुद ही आगे आकर प्रशासन का ध्यान दिलाना पड़ रहा है।अनुपम शर्मा ने बताया कि यदि प्रशासन जल्द ही कार्रवाई नहीं करता तो वे अधिकारियों से सीधे मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्क स्थानीय लोगों के लिए सुबह-शाम की सैर और बच्चों के खेलने का मुख्य स्थान है। ऐसे में इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Advertisment
Advertisment