/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/screenshot_2025_1028_145427-2025-10-28-15-29-15.jpg)
आवारा पशु
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुनील वेध ने नगर निगम के पशु चिकित्सक एवं कल्याण अधिकारी डॉ. आशीष त्रिपाठी को पत्र लिखकर वैशाली क्षेत्र में सड़कों पर घूमते गोवंश की समस्या को गंभीरता से उठाया है।
आवारा गोवंश
उन्होंने कहा कि वार्ड 72 और 76 में जगह-जगह गोवंश के झुंड सड़कों पर दिनभर घूमते रहते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। पैदल चलने वाले नागरिकों, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।डॉ. वेध ने बताया कि वैशाली की ग्रीन बेल्ट और फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में भी गौवंश सड़कों और खाली प्लॉटों में बच्चों को जन्म दे रहे हैं। हाल ही में एक गाय ने खाली पड़े प्लॉट में बछड़े को जन्म दिया, जिससे स्थिति की गंभीरता स्पष्ट होती है।
स्थिति में सुधार नहीं
कई स्थानों पर गोवंश कूड़े के ढेरों में भोजन तलाशते देखे जा सकते हैं, जो न केवल पशु कल्याण बल्कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। डॉ. वेध का कहना है कि गौशालाओं की कमी और रखरखाव की कमजोर व्यवस्था के कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है।उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि शीघ्र नई गौशाला बनाई जाए या मौजूदा आश्रयों को सुदृढ़ किया जाए ताकि सड़कों पर घूमते पशुओं को वहां रखा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को अतिक्रमण और कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, तभी शहर की छवि सुधर सकेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us