Advertisment

Problem : वसुंधरा की वार्तालोक सोसायटी में पावर कट से हाहाकार

वसुंधरा सेक्टर–4 सी स्थित वातरलोक सोसायटी में पिछले 36 घंटों से लगातार पावर कट के कारण निवासी परेशान हैं। इसके साथ ही ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250912_183010_0000

वार्ता लोक कॉलोनी

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

वसुंधरा सेक्टर–4 सी स्थित वातरलोक सोसायटी में पिछले 36 घंटों से लगातार पावर कट के कारण निवासी परेशान हैं। इसके साथ ही ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।

 करेंगे धरना प्रदर्शन

निवासियों का कहना है कि यदि समस्या जल्द हल नहीं हुई तो वे उपकेंद्र घेरने और धरना–प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। पावर कॉरपोरेशन के दावों के अनुसार कटौती आधे घंटे की बताई जाती है, लेकिन हकीकत में फॉल्ट कई–कई घंटे तक ठीक नहीं होता।सोसायटी के सचिव प्रेम नाथ पांडे ने बताया कि अभियंता खुद मान रहे हैं कि दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोग लगातार समस्या के चलते बेहद तनाव ग्रस्त हैं जो कि कभी भी किसी बड़े आंदोलन कर सकते हैं।

ओवरलोड ट्रांसफार्मर

एक ओर बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, वहीं ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर खराब हो रहे हैं।अभियंता का कहना है कि ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। इसलिए मजबूरी में फीडरवार कटौती करनी पड़ रही है ताकि ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं पर रोक लग सके।इस समस्या से परेशान निवासी अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि गर्मी और उमस के मौसम में लंबे पावर कट असहनीय हो चुके हैं। निश्चित रूप से कॉलोनी के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते एक आक्रोश पनप रहा है।

Advertisment
Advertisment