/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/hqdefault-2025-11-05-12-11-26.jpg)
Janani Suraksha Yojana
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत प्रसव कराने वाली महिलाओं को अनुदान राशि मिलने में लगातार देरी हो रही है। केंद्र और राज्य सरकारों ने प्रसव के 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए “मंत्र ऐप” शुरू किया था, लेकिन यह योजना अभी तक प्रभावी रूप से काम नहीं कर पा रही है।
तकनीकी अपग्रेडेशन जारी
अप्रैल-मई 2025 के आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 1823 प्रसव हुए, जिनमें से केवल 227 महिलाओं को ही अनुदान राशि मिली है। शेष 1596 लाभार्थी अब भी भुगतान की प्रतीक्षा कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि भुगतान प्रक्रिया में तकनीकी कारण एक समस्या बनी हुई है। पोर्टल को अपग्रेड करने का काम चल रहा है जिसके चलते देरी हो रही है जल्दी यह काम पूरा कर लिया जाएगा वही सूत्रों के अनुसार, लाभार्थियों की जानकारी ऐप पर अपलोड करने और सत्यापन की प्रक्रिया में समय लग रहा है। कई बार बैंक खाते या आधार विवरण मेल नहीं खाने के कारण भी भुगतान रुक जाता है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लाभार्थी परेशान
स्थिति को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भुगतान प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया है, ताकि डेटा एंट्री और सत्यापन में त्रुटियों को कम किया जा सके। इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि मातृ और शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सके। मगर भुगतान में हो रही देरी से योजना का उद्देश्य प्रभावित होता दिख रहा है। अब जरूरत है कि तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों को जल्द दूर किया जाए, ताकि प्रत्येक लाभार्थी को समय पर सहायता राशि मिल सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us