Advertisment

Problem: गर्मियों से पहले ही शुद्ध पेयजल संकट, पार्षदों ने लगाई गुहार

यू तो अभी गर्मी का मौसम आरंभ भी नहीं हुआ है। निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले वार्डों में पेयजल व्यवस्था ध्वस्त होने लगी है। लोगों की मानें तो जरूरत के आधार पर स्वच्छ पानी उपलब्ध.....

author-image
Syed Ali Mehndi
पानी की किल्लत

पीने के पानी की किल्लत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

यू तो अभी गर्मी का मौसम आरंभ भी नहीं हुआ है। निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले वार्डों में पेयजल व्यवस्था ध्वस्त होने लगी है। लोगों की मानें तो जरूरत के आधार पर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। कुछ लोगों के द्वारा इस बात पर जोर दिया किइस बात की जांच होनी चाहिए कि पिछले दो साल के दौरान कितने नलकूप लगाए गए,उनमें से कितने धोखा दे चुके है।कुछ पार्षदों की मानें तो हर घर में स्वछ पानी उपलब्ध कराने के नाम पर अमृत योजना के अंतर्गत रकम को ठिकाने लगाने का काम किया गया।

आ रहा है दूषित पानी 

वार्ड 95 के पूर्व पार्षद जाकिर सैफी ने एक लेटर के माध्यम से नगर आयुक्त के सामने वस्तु स्थिति रखी है। उन्होंने कहा कि वार्ड के गली संख्या 11,13 एवं 14 की गलियों के साथ ही कैला भटटा,प्रेम नगर,लाल टेन फैक्ट्री के आस-पास दूषित एवं रेत वाले पानी कीvआपूर्ति हो रही है। शहीद अशफाक उल्ला चैक पर जो 30 एचपी का नलकूप रिबोर किया गया,उससे रेत आ रही है।

ध्वस्त हुई आपूर्ति

ध्वस्त हुई पेयजल आपूर्ति के परिणाम स्वरूप इलाके के लोगों के गुस्से से दो चार होना पड रहा है।वहीं जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने नगर आयुक्त से लाइनपार के वार्ड 51 में पिछले दो सालों के दौरान लगाए गए नलकूपों की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले गैस एजेंसी के सामने पार्क में लगा नलकूप,ई-ब्लाक शिवमंदिर पार्क में लगा नलकूप एवं मेघा हास्पिटल के बराबर में लगा नलकूप तथा सीएसएचपी पब्लिक स्कूल के सामने लगे नलकूप आए दिन धोखा दे रहे है।

अमृत योजना फ्लॉप 

उन्होंने कहा कि इस बात की पडताल होनी चाहिए कि आखिर किन कारणों से नलकूप धोखा दे रहे है। वहीं पार्षद नरेश जाटव ने एक बयान के माध्यम से कहा कि देखा जाए तो अमृत योजना के अंतर्गत घर घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर रकम को ठिकाने लगाने का काम किया गया। लाइनों में घटियां उपकरण लगाए जाने के परिणाम स्वरूप जगह जगह लीकेज की समस्या बनी हुई है । 

Advertisment

समस्याओं का होगा निराकरण 

वही संबंध में नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कहा है कि उनके संज्ञान में यह मामले नहीं है लेकिन शिकायत की है तो निश्चित रूप से इसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा वह स्वयं देखेंगे की शुद्ध पेयजल की किसी भी क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति बाधित न हो जहां कोई कमी है वह तत्काल प्रभाव से दूर की जाएगी।

Advertisment
Advertisment