Advertisment

Protest : 70 साल पुरानी गुड़ मंडी पर संकट, व्यापारियों और निगम आमने-सामने

गाजियाबाद में स्थित 70 साल पुरानी गुड़ मंडी को हटाने के नगर निगम के प्रस्ताव का स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है। निगम की ओर से मंडी की 135 दुकानों को हटाकर वहां नया व्यावसायिक परिसर बनाने की योजना है। लेकिन दुकानदारों ने इसे अपनी रोजी-रोटी पर

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250806_141925_0000

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद में स्थित 70 साल पुरानी गुड़ मंडी को हटाने के नगर निगम के प्रस्ताव का स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है। निगम की ओर से मंडी की 135 दुकानों को हटाकर वहां नया व्यावसायिक परिसर बनाने की योजना है। लेकिन दुकानदारों ने इसे अपनी रोजी-रोटी पर हमला बताया है।

व्यापक स्तर पर विरोध 

निगम की टीम जब कार्रवाई के लिए मंडी पहुंची तो व्यापारियों के भारी विरोध के चलते कार्रवाई रोकनी पड़ी। अब व्यापारी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उनका कहना है कि वे सांसद, विधायक और यहां तक कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस कार्रवाई का विरोध करेंगे। मंडी व्यापारियों का कहना है कि यह मंडी पीढ़ियों से चल रही है और हजारों लोगों की आजीविका इससे जुड़ी हुई है। निगम का यह कदम बिना उचित संवाद और वैकल्पिक व्यवस्था के उठाया गया है, जो सरासर अन्याय है।

बातचीत से समाधान

इस बीच नगर निगम के मुक्ति अभियंता निर्माण के. चौधरी ने बताया कि अभी मंडी को हटाने का कोई अंतिम प्रस्ताव नहीं है और दुकानदारों से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। हालांकि व्यापारियों का भरोसा उठ चुका है और वे इसे अपनी अस्मिता का मुद्दा मानकर विरोध कर रहे हैं।

निगम का व्यापक विरोध

नगर निगम के सितारे फिलहाल तो गर्दिश में ही दिखाई दे रहे हैं दरअसल जिस तरह से हाउस टैक्स का मामला भी शांत नहीं हुआ था और उसके बाद अब गुड मंडी को ध्वस्त करने का मामला सामने आ गया है। ऐसे में नगर निगम के प्रति लोगों में ही नहीं अब व्यापारियों में भी व्यापक स्तर पर विरोध और गुस्सा दिखाई दे रहा है। अब देखना है कि इस मामले में नगर निगम बैक फुट पर आता है या फिर व्यापारियों को निराशा का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment