/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/img-20251126-wa0228-2025-11-26-16-17-45.jpg)
पुतला दहन
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद ब्राह्मण समाज में गहरा रोष फैल गया है। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बी.के. शर्मा हनुमान ने गाजियाबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए इस बयान की कड़ी निंदा की और इसे समाज को बांटने वाली "तुच्छ मानसिकता" का प्रतीक बताया। यही नहीं विश्व ब्रह्म ऋषि ब्राह्मण महासभा ने इस अधिकारी संतोष वर्मा की नाक और कान काटने पर एक लगे 1,51,000 रूपये की घोषणा भी की है।
घृणित मानसिकता
बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि किसी भी बड़े पद पर पहुंच जाने से व्यक्ति की सोच या मानसिकता में बदलाव नहीं आता, और संतोष वर्मा इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि वर्मा का बयान न केवल ब्राह्मण समाज का अपमान है, बल्कि यह पूरे विश्व की महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने वाली गिरी हुई सोच को प्रदर्शित करता है।उन्होंने दावा किया कि ऐसे बयान समाज को बांटने और देश को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं।
नारी शक्ति का अपमान
बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि संतोष वर्मा ने अपने विवादित बयान—“जब तक कोई ब्राह्मण अपने बेटे के लिए अपनी बेटी को दान न दे दे, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए”—से करोड़ों महिलाओं और ब्राह्मण समाज का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान महिला सम्मान, सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों—तीनों के विरुद्ध है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे मानसिक रूप से विकृत और समाजद्रोही अधिकारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए तथा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।इस अवसर पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल समेत सैकड़ों विप्र बंधु मौजूद रहे, जिन्होंने इस बयान की एक सुर में निंदा की और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)