Advertisment

Protest : आम आदमी पार्टी ने लगाया शराब घोटाले का आरोप

शराब की एक बोतल खरीद पर एक अन्य बोतल मुफ्त दिए जाने की चल रही योजना को आमआदमी पार्टी के द्वारा एक बडा घोटाला करार देते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष निमित त्यागी ने कहा कि

author-image
Syed Ali Mehndi
आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

शराब की एक बोतल खरीद पर एक अन्य बोतल मुफ्त दिए जाने की चल रही योजना को आमआदमी पार्टी के द्वारा एक बडा घोटाला करार देते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष निमित त्यागी ने कहा कि ये योजना संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के तौर पर पेश किया जा रहा है,जिससे प्रदेश में शराब के सेवन को बढावा मिलेगा। 

नकारात्मक संदेश

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले ही सामाजिक और आर्थिक असमानाएं बढ रही है। इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढा सकती है। ये योजना युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश देती है। शराब की दुकानों पर बढती भीड से कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन के माध्यम सेकहा गया कि पार्टी ये मानती है कि प्रदेश में जरूरी निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। 

दिल्ली में गलत यूपी में सही

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जब एक बोतल के साथ एक बोतल शराब फ्री जीते तब पूरे देश में बवाल आ गया था भाजपा ने इस पूरे मामले में तीखा रोक अपनाते हुए जहां हमला बोला था वहीं जांच एजेंसी ने भी इस मामले में कानूनी रूप अपनाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी थे।

 स्टॉक के चलते ऑफर

 वहीं जिला आबकारी विभाग के माने तो उन्होंने इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए थे। जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि विभिन्न कंपनियों ने अपना माल सेल कर दिया और उसकी ड्यूटी विभाग को मिल गई ऐसे में अब यह रिटेलर और डॉलर पर निर्भर करता है कि वह अपना माल किस तरह से बेच यह सरकारी नीति नहीं है जबकि मालूम करने पर पता चला है कि नई आबकारी नीति और सेशन लागू होने से पहले बचा हुआ माल 31 मार्च तक भेजना आवश्यक है इस कारण संभवत डॉलर और फुटकर व्यापारियों ने यह कदम उठाया होगा। 

Advertisment
Advertisment