/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/untitled-design_20250916_141716_0000-2025-09-16-14-18-32.png)
विरोध प्रदर्शन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
हरियाणवी फिल्म अभिनेता उत्तर कुमार से जुड़े मामले में न्याय की मांग को लेकर गाजियाबाद में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पीड़ित पक्ष और कई सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज जोरदार प्रदर्शन किया।सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग चलो गाजियाबाद पुलिस मुख्यालय अभियान के तहत इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में पुलिस मुख्यालय की ओर बढ़े। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि अब तक की कार्रवाई नाकाफी है, जिससे जनाक्रोश और भड़क गया है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट
आंदोलन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी कि प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि इस मामले ने समाज में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
बैनर लगाकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर न्याय की मांग की। कई वक्ताओं ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि समाज की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है।गाजियाबाद पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।इस पूरे घटनाक्रम ने जिले में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस-प्रशासन की अगली कार्रवाई पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।