Advertisment

Protest-पैंठ मुद्दे पर BJP विधायक फिर भड़के , कमिश्नर के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

पैठ और साप्ताहिक बाजारों को लेकर पुलिस कमिश्नर के आदेश के खिलाफ बीजेपी विधायक ने शपथ ली है। विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने पैरों में जूते और गले में माला न पहनने का ऐलान किया है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
nandu-1

पैंठ और साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों को संबोधित करते बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर। फोटो सुनील पंवार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

करीब एक सप्ताह पहले गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जिले में लगने वाले अवैध पैंठ और साप्ताहिक बाजारों की वजह से लगने वाले जाम को खत्म करने की गरज से उन पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया था। उस आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरे बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ऐलान किया है कि जब तक साप्ताहिक बाजारों को हटाने का पुलिस कमिश्नर का फरमान वापस नहीं लिया जाता, वह ना तो जूते पहनेंगे और न ही गले में माला धारण करेंगे। 

March

दुकानदारो के संग पैदल मार्च 

March

भाजपा विधायक ने नवयुग मार्केट के अंबेडकर पार्क में दुकानदारों की जनसभा को संबोधित करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूच कर दिया। उनके साथ सैकड़ो की संख्या में दुकानदार भी डीएम ऑफिस पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।  विधायक के साथ दुकानदारों का धरना जारी है।

Advertisment

विधायक बोले अन्न भी नहीं खाऊंगा

Nange panv

साप्ताहिक बाजार हटाने के कमिश्नर के आदेश के विरोध में खड़े हुए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह गाजियाबाद के गरीब लोगों के साथ खड़े हैं और इन लोगों के साथ किसी भी तरह की अन्याय नहीं होने देंगे।

एक दिन पहले बेची थी सड़क पर सब्जी 

Advertisment

Sabzi

गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक दिन पहले लोनी क्षेत्रमे सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाकर विरोध जताया था और प्रदेश के प्रमुख सचिव के साथ गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर पर भी गंभीरआरोप लगाए थे।

Advertisment
Advertisment