/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/cePaPQYfQtYNDUXBkOUD.png)
पैंठ और साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों को संबोधित करते बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर। फोटो सुनील पंवार
करीब एक सप्ताह पहले गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जिले में लगने वाले अवैध पैंठ और साप्ताहिक बाजारों की वजह से लगने वाले जाम को खत्म करने की गरज से उन पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया था। उस आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरे बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ऐलान किया है कि जब तक साप्ताहिक बाजारों को हटाने का पुलिस कमिश्नर का फरमान वापस नहीं लिया जाता, वह ना तो जूते पहनेंगे और न ही गले में माला धारण करेंगे।
दुकानदारो के संग पैदल मार्च
भाजपा विधायक ने नवयुग मार्केट के अंबेडकर पार्क में दुकानदारों की जनसभा को संबोधित करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूच कर दिया। उनके साथ सैकड़ो की संख्या में दुकानदार भी डीएम ऑफिस पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विधायक के साथ दुकानदारों का धरना जारी है।
कमिश्नर के खिलाफ नंगे पैर मार्च निकाल #बीजेपी विधायक @nkgurjar4bjp ने किया जूते और माला छोड़ने का ऐलान#Noida#BJP4UPpic.twitter.com/SbYh49Gtyt
— Young Bharat News (@YoungBharat24) February 7, 2025
विधायक बोले अन्न भी नहीं खाऊंगा
साप्ताहिक बाजार हटाने के कमिश्नर के आदेश के विरोध में खड़े हुए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह गाजियाबाद के गरीब लोगों के साथ खड़े हैं और इन लोगों के साथ किसी भी तरह की अन्याय नहीं होने देंगे।
एक दिन पहले बेची थी सड़क पर सब्जी
गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक दिन पहले लोनी क्षेत्रमे सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाकर विरोध जताया था और प्रदेश के प्रमुख सचिव के साथ गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर पर भी गंभीरआरोप लगाए थे।