Advertisment

Protest : किसान पदयात्रा गाज़ियाबाद में रोकी गई, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

गन्ने के उचित मूल्य की माँग को लेकर हरिद्वार से निकली किसानों की पदयात्रा गाज़ियाबाद पहुँची, जहाँ पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जानकारी के अनुसार किसानों ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250924_153858_0000

किसानों की पदयात्रा

गाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गन्ने के उचित मूल्य की माँग को लेकर हरिद्वार से निकली किसानों की पदयात्रा मंगलवार को गाज़ियाबाद पहुँची, जहाँ पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जानकारी के अनुसार किसानों ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और कई किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।

हरिद्वार से दिल्ली पदयात्रा

यह यात्रा 17 सितंबर को किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार के नेतृत्व में हरिद्वार से शुरू हुई थी। लगातार विभिन्न जिलों से गुजरते हुए यह जत्था दिल्ली की ओर बढ़ रहा था। किसानों का कहना है कि वे गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने समेत कई अहम माँगों को लेकर सरकार से संघर्ष कर रहे हैं।

विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन

किसानों का तर्क है कि डीज़ल, खाद और कीटनाशकों के लगातार बढ़ते दामों के बीच मौजूदा गन्ना मूल्य लागत पूरी नहीं कर पा रहा। इस कारण गन्ना किसान घाटे में हैं और उनकी आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी माँगें पूरी नहीं हुईं तो वे संसद भवन तक अपनी आवाज़ पहुँचाएँगे।अवनीत पंवार ने स्पष्ट कहा कि यह आंदोलन केवल गन्ना मूल्य तक सीमित नहीं है बल्कि किसानों से जुड़े अन्य मुद्दे भी इसमें शामिल हैं। उनका कहना है कि सरकार को तुरंत समाधान निकालना होगा, अन्यथा आंदोलन और तेज़ होगा।

 पहले भी हुए हैं आंदोलन 

 किसानों ने गन्ने की मांग को लेकर पहले भी कई आंदोलन की है लेकिन हर बार वे असफलता ही हासिल कर सके इस बार किसानों ने पदयात्रा को बड़ा रूप देने का प्रयास किया लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने उनके अरमानों को पानी फेर दिया।

Advertisment

Advertisment
Advertisment