/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0141-2025-11-07-13-11-46.jpg)
गुलमोहर सोसाइटी
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। तमाम जद्दोजहद के बाद हुए कार्यकारिणी के चुनाव के एक माह बाद भी कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है। जिसके कारण सोसायटी के बड़े खर्चों पर आज तक रोक लगी हुई है। लेकिन सवाल ये उठता है कि जब नई कार्यकारिणी का गठन ही नहीं हुआ है तो तमाम खर्च हो किस प्रकार रहे हैं? इसी मामले की शिकायत सोसायटी के निवासियों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखित रूप में की है।
हो चुका है चुनाव
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व जिला कुष्ठ अधिकारी की देखरेख में गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी का चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें 10 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। चुनाव से पहले उपजिलाधिकारी ने निवर्तमान आरडब्लूए को कालातीत घोषित कर दिया था। सोसायटी के छोटे खर्चों को छोड़कर बाकि सभी बड़े खर्च करने पर भी रोक लगा दी थी। छोटे खर्चे भी कालातीत हो चुकी कार्यकारिणी को ही करने थे। लेकिन चुनाव के एक माह बाद भी नई कार्यकारिणी का गठन नहीं किया जा सका है जिसके कारण बड़े खर्चों पर अभी तक रोक लगी हुई है।
डीएम से की शिकायत
सोसायटी के ही रहने वाले गौरव बंसल ने जिलाधिकारी, जीडीए डिप्टी रजिस्ट्रार, मुख्यमंत्री पोर्टल,एक्स पर की गई शिकायत में कहा है कि चुनाव अधिकारी जिला कुष्ठ अधिकारी ने सोसायटी के खाते से 1 लाख 12 हजार रुपये का चेक कनेक्टिंग इंडिया नामक संस्था के खाते में और नामांकन के 60 हजार रुपये नकद लिए थे जिनका हिसाब चुनाव के एक माह बाद भी नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में एडीएम लॉ विवेक कुमार मिश्रा से मिलकर उन्होंने जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन करवाने की मांग की है। शिकायत में कालातीत आरडब्लूए कार्यकारिणी द्वारा ही बैक डोर से अनैतिक रूप से खर्च किये जाने की आशंका भी व्यक्त की है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us